बड़ा खबर: चुनाव से पहले CM अखिलेश ने किया दोस्ती का ऐलान!


विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के मुखिया अखिलेश यादव के साथ रत्न टाटा मौजूद रहे. कार्यक्रम में शामिल होने आये टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने यहां यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब भी यहां आता हूं,उत्तर प्रदेश की तरक्की देखकर खुशी होती है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपी आगे बढ़ रहा है. अब मै मुख्यमंत्री से दोस्ती भी कर लिया हु.


वहीं मुख्यमंत्री ने भी अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए काह की सड़क,बिजली,पानी और स्वास्थ्य सेवा में काफी सुधार हुआ है.इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राशन दुकानों पर इलेक्ट्रानिक पॉइंट सप्लाई मशीन योजना को लांच किया. 108 और 102 सेवा की तारीफ की,डायल 100 का उल्लेख करते हुए कहा कि बिगड़ी हुई चीज को सही करना चुनौती थी. हमारी सरकार टेक्नोलाजी को साथ लेकर चल रही है, हमने गांव-गांव वैन चलवाई, जिससे पता चला लोगों की क्या परेशानी है.

हम गरीब को लाभ देने जा रहे हैं,आने वाली पीढ़ी ठीक तभी होगी,जब माता और बहनें स्वस्थ होंगी. आज एम्बुलेंस घर तक जाती है, पुलिस भी घर तक मदद करने के लिए पहुंचे,उसके लिए काम कर रहे हैं. आज पीडीएस सिस्टम ठीक कर रहा हु ,जितना ज्यादा हम टेक्नोलाजी से जुड़ेंगे उतना गरीबों को फायदा होगा. टेक्नोलाजी बढ़ने के साथ थोड़ी बुराई भी होती है, वहीं अपने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा की आज हम स्मार्टफोन देने जा रहे हैं,लेकिन कुछ लोग सपना दिखाने का काम करते हैं.

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *