नोटबंदी के बाद सरकार ने लिए 11 और महत्वपूर्ण फैसले, आम जनता को मिलेंगे ये बड़े तोहफे


दिल्ली: देश में नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ने एक बार फिर से 11 महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. जिसकी जानकारी वित्त मंत्री अरूण जेटली गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेसं के जरिए दी. उन्होंने प्रेस कांफ्रेस शूरू होने के दौरान जनता का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, ‘एक महीने में नोटबंदी में लोगों का सहयोग मिला है. सरकार की कोशिश ई-लेनदेन बढ़े है.’ इसके बाद उन्होंने कई नए ऐलान किये जो इस प्रकार हैं:


-क्रेडिट औऱ ईवालेट को बढ़ावा दिया जाएगा.
-डिजिटल तरीके से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 0.75% की छूट मिलेगी.,
-साढ़े 4 करोड़ लोग रोज 1800 करोड़ का डीजल-पेट्रोल भराते हैं.
-पेट्रोल-डीजल के लिए अब 40% लेनदेन कैशलेस हुआ.
-क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को मिलेगा रूपया कार्ड, कार्ड से सुविधाएं मिलेंगी.

-डिजिटल पेमेंट पर रेल टिकट पर 0.5% डिस्काउंट मिलेगा
– इसकी शुरुआत मुम्बई से 1जनवरी 2017 से होगी.
-58 प्रतिशत लोग रेलवे का डिजिटल टिकट खरीद रहे
-डिजिटल मोड से पेमेंट करने पर रेल यात्री का 10 लाख बीमा होगा.
-सरकारी इंश्योरेंश कंपनी की ऑनलाइन पॉलिसी लेने पर 10% डिस्काउंट.
-2 हजार रुपए तक के ट्रांजेक्शन पर कोई सर्विस टैक्स नहीं.
-टोल प्लाजा पर डिजिटल पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: not ban taken 11 more decision

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *