नीतीश के बाद नोटबंदी का विरोध कर रही ममता को अखिलेश ने भी दिया बड़ा झटका!


कुछ समय पहले जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोट बंदी पर अन्य विपक्षियों के साथ आने से मना कर दिया था. तो अब वहीं यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी ममता बनर्जी के साथ आज लखनऊ में विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. जबकि अखिलेश की जगह पर मंत्री अरविंद सिंह ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार के 1090 चौराहे पर ममता के साथ सपा के कई नेताओं ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश की भी इस प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही जा रही थी.

लेकिन इस मौके पर वो नहीं पहुंचे जिसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि ममता और टीएमसी के साथ बीजेपी और प्रधानमंत्री मंत्री मोदी के खिलाफ इस हल्ला बोल में सपा के उपाध्यक्ष और राजयसभा सांसद किरनमय नंदा के साथ पार्टी की कई बड़े कार्यकर्ता शामिल हुए थे. लेकिन यह भी सुनने को मिला है कि जब सपा के इन नेताओं को यह मालूम चला कि अखिलेश यादव यहां नहीं आ रहे हैं तो वो सभी भी धीरे-धीरे करके मौके पर से खिसकना शूरू कर दिए.

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article बड़ी ख़बर:मायावती के पास मौजूद कालाधन डूब गया!

Next Article » ताजा ख़बर:चुनाव से पहले CM अखिलेश ने मोदी को दिया कड़ी चुनौति!

Tagged with: cm akhielsh yadav mamta banarjee