मुलायम की नराजगी दूर करने के लिए अखिलेश ने किया यह काम
— October 11, 2016मुलायम की नराजगी दूर को करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश इस बार जय प्रकाश नारायण म्यूजियम के इनॉग्रेशन में 25…
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज इटावा में शहीद नितिन यादव के परिजनों को 20 लाख का चेक दिया और नितिन के भाई को नौकरी देने का वादा भी किया. उन्होंने यह भी कहा कि शहीद के नाम पर उनके गांव में स्मारक भी बनाया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को इटावा दौरे पर थे. जहां वो शहीद नितिन के घर उनके परिजनों से मिलने गए. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में इटावा के नितिन यादव शहीद हो गए थे. जिनका शव मंगलवार को इटावा पहुंचा था.
इसके अलावा सूत्रों ने यह भी बताया कि सीएम अखिलेश यादव ने नितिन के परिजनों से मिलने के बाद आज इटावा में डियर सफारी पार्क के साथ-साथ स्वीमिंग पूल का भी उद्घाटन किया और उन्होंने वहां के लायन सफारी का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ प्रो.रामगोपाल यादव, सांसद धर्मेन्द्र यादव और मंत्री पवन पांडेय भी मौजूद थे.
Leave a reply