मुख्यमंत्री अखिलेश ने इस शहीद के परिजन को दिए 20 लाख का चेक और उनके भाई को नौकरी


यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज इटावा में शहीद नितिन यादव के परिजनों को 20 लाख का चेक दिया और नितिन के भाई को नौकरी देने का वादा भी किया. उन्होंने यह भी कहा कि शहीद के नाम पर उनके गांव में स्मारक भी बनाया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को इटावा दौरे पर थे. जहां वो शहीद नितिन के घर उनके परिजनों से मिलने गए. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में इटावा के नितिन यादव शहीद हो गए थे. जिनका शव मंगलवार को इटावा पहुंचा था.


जिसके बाद नितिन यादव को श्रद्धांजलि देने उनके पुरे गांव के लोगों के साथ के कैबिनेट मंत्री और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी उनके घर पहुँचे थे. यहाँ पहुँचने के बाद उन्होंने शहीद नितिन के परिवार को उप्र सरकार की तरफ से 20 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया और ये भी कहा कि नितिन के नाम से उनके गाँव में एक स्मारक बनाया जाएगा. साथ ही गांव से लेकर नहर तक जाने वाले संपर्क मार्ग का नाम शहीद नितिन यादव के नाम पर ही रखा जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो अक्टूबर की रात बारामूला सेक्टर के 46वीं राष्ट्रीय राइफल आर्मी बटालियन के कैंप पर हमला हुआ था. नितिन वहीं सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान वो आतंकियों के लांचर ग्रेनेड का शिकार हुए और गंभीर रूप से घायल हुए. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. नितिन यादव इटावा थाना चौबिया इलाके के नगला वरी गांव के रहने वाले बलबीर सिंह यादव के पुत्र हैं.

इसके अलावा सूत्रों ने यह भी बताया कि सीएम अखिलेश यादव ने नितिन के परिजनों से मिलने के बाद आज इटावा में डियर सफारी पार्क के साथ-साथ स्वीमिंग पूल का भी उद्घाटन किया और उन्होंने वहां के लायन सफारी का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ प्रो.रामगोपाल यादव, सांसद धर्मेन्द्र यादव और मंत्री पवन पांडेय भी मौजूद थे.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: cm akhilesh has given 20 lakh check martyr

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *