अगर नहीं हैं आपके पास आधार कार्ड तो इन बड़े फायदों को जाईए भूल, आज ले लागु हुआ यह नया नियम!
— July 1, 2017नई दिल्ली: एक तरफ जहां 1 जुलाई से पुरे देश में GST लागू कर दिया गय है तो वहीं कई…
लखनऊ. सीएम अखिलेश यादव आज विधानसभा में प्रदेश का अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश कर रहे हैं. उन्होंने आज कुल 3.46 लाख करोड़ का बजट पेश किया जिसमें पुरानी कल्याणकारी योजनाओं में ज्यादा पैसा देने के साथ साथ नई योजनाओं का भी ध्यान रखा गया है.
अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम ने अपने बजट भाषण में कहा है कि उनकी सरकार ने प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए काम किया है और साथ ही अब नई दिशाओं के क्षेत्र मे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘हमने चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे किए. कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य पर हमाँरा ज्यादा जोर है. अशासकीय शिक्षकों के मानदेय की व्यवस्था की.’
इस बीच सदन में बजट पेश करते हुए सीएम ने एक शेर भी पढ़ा कि ‘जब से पतवारों ने मेरी नाव को धोखा दिया…मैं भंवर में तैरने का हौसला रखने लगा..’ बजट में अबतक की गयी घोषणाओं की बात करें तो जहाँ एक ओर समाजवादी पेंशन का दायरा बढ़ा है वहीँ दूसरी ओर आबकारी और वैट में 10-10% की वृद्धि की गयी है. अब समाजवादी पेंशन योजना का दायरा जहन 55 लाख लोगो तक पहुंचा वहीँ वृद्धावस्था पेंशन 39 लाख लोगो तक पहुंचेगा.
इसके अलावे अबतक की गयी घोषणाएं निम्न हैं:
उन्होंने कहा कि ‘जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब बुन्देलखंड के लिए कुछ नहीं हुआ और अब बीजेपी की सरकार है तब भी कुछ नहीं हो रहा. सरकार बुंदेलखंड के लिए बहुत काम कर रही है.’ बजट पेश करने से पहले इस हंगामे की वजह से सदन को भी 20 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]