गौमती नदी घोटले पर सीएम ने दी कड़े जांच के आदेश

न्यूज़ डेस्क: समाजवादी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोव्ती रिवर फ्रंट घोटाला मामले कि जांच योगी सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई ने कारवाही करते हुए सिंचाई विभाग के 8 इंजिनियर के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर ली है.

जिन सिंचाई विभाग के 8 इंजिनियर के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है इनके खिलाफ पहले से ही गोमतीनगर थाने में भी केस दर्ज था. यह मामला पुलिस उपाधीक्षक अलोक कुमार शाही को सौंपी गयी है.

दरअसल सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश कि गोमती नदी को लन्दन के थेम्स नदी जितना विकसित करने कि योजना शुरू की थी. योजना के शुरुवात में ही 1513 करोड़ रूपए के घोटाले का बात सामने आई थी. इस पर सपा सरकार ने कोई कारवाही नहीं कि थी .बीजेपी कि सरकार आते ही प्रदेश के सीएम ने इसके जांच के आदेश दे दिए. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जांच शुरू हुई.

यह भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश कौन कहा से बना मेयर और किसे हराकर बने मेयर देखे पूरी लिस्ट …

इस प्रत्याशी को मिले 0 वोट उठाये ईवीएम पर सवाल …

एआईएमआईएम ने बीजेपी को कुछ इस तरह ललकारा …


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: gomti river front

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *