25 जुलाई को मोटोरोला करेगा बड़ा धमाका….लॉन्च होंगे दो दो हाईटेक फ़ोन …
— July 7, 2017मोटोरोला अपने उज़र्स के लिए नए तोहफे की तैयारी कर रहा है. मोटोरोला मोबिलिटी के मालिक ने कहा है वो…
file photo
उन्होंने आगे कहा, “3 साल में यह संपूर्ण कुकरैल क्षेत्र पर्यटकों को आकर्षित करने वाला हो इस दिशा में हमें प्रयास करना है. लखनऊ आने वाले पर्यटकों को कुकरैल लुभाएगा. 5 जुलाई को गंगा जी के किनारे वृक्षारोपण का अभियान शुरू किया जाएगा. इसी सीजन में पौधारोपण कराएगी सरकार.”
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अखिलेश सरकार में 24 घंटे में 5 करोड़ पौधे लगवाकर रिकॉर्ड कायम किया है. जिसके बाद इस सरहनीय काम के लिए अखिलेश सरकार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.
Leave a reply