बड़ी खबर: इस लोकप्रिय नेता ने नोटबंदी के नाम पर आठ लाख करोड़ के घोटाले का किया पर्दाफाश!



दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेरठ में अपने सभा के दौरान एक दावे के साथ मोदी सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा, “सरकार धीरे-धीरे कालाधन सफ़ेद कर रही है. जो लाइन में लगा है वो ईमानदार है. कोई भी पूंजीपति लाइन में नहीं लगा. ये आठ लाख करोड़ का घोटाला है.”

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए यह भी कहा, “मोदी जी के बड़े-बड़े लोगों से दोस्ती है. उन लोगों के लोन मोदी जी ने माफ़ कर दिए. सुप्रीम कोर्ट लोन माफी की लिस्ट मांग रहा है, लेकिन केंद्र सरकार वो लिस्ट नहीं दे रही है.”


उन्होंने ये भी कहा, “मैं आज मैं वोट मांगने नही आया. मैं इस देश को बचाने का निवेदन करने आया हूं. ये कालाधन खत्म करने की स्कीम नही है, ये कालाधन सफेद करने की स्कीम है, मोदी जी अपने मित्रों को फायदा पहुंचा रहे हैं.

दिल्ली मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, “मेरे खिलाफ इस समय 24 केस चल रहे हैं. मैं इनसे नही डरता. मैं यहां जो बोलूंगा मोदी के लोग उसे सुन रहे होंगे. जनता से अपील है कि मेरे बयान की मोबाइल से रिकार्डिंग करके लोगों को दिखाना.”


[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.