बिना पेट्रोल चलेगी 200 Km तक ये बाइक, किमत इतनी सस्ती की हर कोई खरीद ले…
— December 20, 2017हाल ही सुर्ख़ियों बना दिल्ली अपने प्रदूषण के कारण पुरे दुनिया में मशहूर हो गया था. आज दुनिया में प्रदूषण…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की वायरल तस्वीरों पर सियासी चर्चा जारी है इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक मर्यादाओं और लोकतांत्रिक वसूलों का सम्मान करने वाली पार्टी है, और पार्टी के नेता निजी दुश्मनी नहीं रखते हैं. दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी के लोग अटलवंशी हैं और उनका विचारधारा को लेकर भले ही दूसरे नेताओं से अलग मत रहा हो लेकिन वे किसी से निजी द्वेष नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘लोकतांत्रिक परंपराओं की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि किसी के प्रति व्यक्तिगत शत्रुता नहीं रखी जाती है, और ये शुचिता सीएम योगी आदित्यनाथ में बहुत ज्यादा है.’ उन्होंने कहा कि योगी जी व्यक्तिगत मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखते हैं चाहे वो किसी भी पार्टी के हों.’ दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता खुद को अटलवंशी कहते हैं और वे संसदीय मर्यादाओं का पूरा ख्याल रखते हैं.
We are Atalvanshis (Atal Bihari Vajpayee ji followers) and we respect each other, says Dinesh Sharma, UP Deputy CM #YogiAzamDosti pic.twitter.com/JkJ3fotzYa
— TIMES NOW (@TimesNow) December 15, 2017
गौरतलब है कि कल योगी और आज़म खान साथ में बातचीत करते देखे गये जिसके बाद से पुरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया. चर्चा इसलिए भी बनी क्योंकि सपा के कद्दावर नेता आज़म खान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग किसी से छिपी नहीं है. भले ही यह दोस्ती राजनीतिक न हो पर पर्सनल रूप से जरुर हो गई और यह तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है. दोनों ही नेता आज सत्ता के गलियारे में हंसते दिखाई दिए.
Leave a reply