आसमान में उड़ती आग ने मचाई सनसनी, वायरल हुआ VIDEO…


मेरठ: आसमान में उड़ती हुई आग ने मंगलवार रात पूरे शहर में सनसनी मचा दी. आग की लपटों में घिरी संदिग्ध चीज हापुड़ रोड, मेडिकल, भावनपुर, परीक्षितगढ़, किठौर, माछरा, मुंडाली होते हुए दिल्ली रोड की ओर तेज रफ्तार से निकल गई. जमीन से तकरीबन तीन सौ फीट ऊपर से करीब 35 मिनट तक सनसनी पैदा करने के बाद अचानक गायब हो गई. जिसकी विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. शास्त्रीनगर एल ब्लॉक के मनीष जैन ने आसमान में उड़ती इस आग को सबसे पहले देखा. मनीष बताते हैं कि पहले उन्हें यह आतिशबाजी की चिंगारी लगी, मगर जैसे-जैसे वह पास आती गई तो छोटा प्लेन होने का अहसास हुआ. इस संदिग्ध वस्तु से आग के गोले छूटते चल रहे थे. आग की लपटों में घिरी यह संदिग्ध वस्तु शास्त्रीनगर के-ब्लॉक, कुटी चौराहा, मेडिकल होते हुए निकल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भावनपुर क्षेत्र के गांवों के ऊपर से होता हुआ यह यह आग का गोला परीक्षितगढ़ से चितवाना गांव के ऊपर से वापस मुड़ गया.

चितवाना गांव में जमीन से थोड़ी ही ऊंचाई पर तमाम लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइलों में कैद किया, जो इसके प्लेन होने का दावा करते रहे. आखिरी बार मेरठ जिले में उड़ती हुई यह आग रात 8.32 बजे देखी गई। इसके बाद इसके बारे में कुछ पता नहीं लगा. हर कोई इस दृश्य को देखकर हतप्रभ रह गया. इसकी पुष्टि नहीं हो पाई कि उड़ती हुई आग आखिर क्या थी. पहले किनानगर और फिर गेसूपुर में आग लगे प्लेन के गिरने की चर्चाएं फैलती रहीं, जिस पर अधिकारी दौड़ लगाते नजर आए. पुलिस अधिकारियों के पास भी इस तरह की सूचनाएं आती रहीं. लोग इसके बारे में तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: fighter plan fire ball meerut toward delhi