मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन के दिन सभी महिलायें फ्री में….!

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि सीएम योगी ने राज्य के महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. जिसके तहत प्रदेश की सभी माता और बहन रक्षाबंधन के दिन यूपी में फ्री में यात्रायें कर सकेंगी. सीएम ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर 6 अगस्त रात 12 बजे से 7 अगस्त रात 12 बजे तक परिवहन निगम की सभी बसों में बहनों की यात्रा नि:शुल्क होगी.

जानकारी के अनुसार सीएम ने यह ऐलान उत्तर प्रदेश परिवहन के विभिन्न बस डिपो, वाई-फाई समेत अन्य सेवाओं का लोकार्पण करने के दौरान किया. उन्होंने गुरुवार को राज्य परिवहन के 7 बस डिपो का लोकार्पण व 3 बस डिपो का शिलान्यास किया. साथ ही बटन दबाकर यूपी के 66 जनपदों के 75 बस स्टेशनों पर wi-fi और 10 वॉटर एटीएम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “यूपी परिवहन के आज के इस कार्यक्रम में मुझे काफी खुशी हो रही है. यूपी परिवहन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. एक समय लग रहा था कि परिवहन का निजीकरण हो जाएगा, लेकिन नई सरकार बनने के बाद सराहनीय काम किया गया.”

उन्होंने आगे यह कहा, “ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक से प्रदेश को काफी मदद मिलेगी. आज दो ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक कानपुर और बरेली में शुरू हो रहे हैं. इससे कौशल विकास के जरिए युवाओं को जोड़कर ड्राइविंग की ट्रेनिंग मुहैया कराई जाए ताकि वे कुशल चालक बन सकें. पीपीपी मोड पर बस स्टेशनों का अच्छा निर्माण हो, सुरक्षा की व्यवस्था हो, शॉपिंग की अच्छी व्यवस्था हो. परिवहन निगम को अनुबंधित बसों को भी अपने साथ जोड़ना होगा, इस दिशा में प्रदेश सरकार भी सहयोग देगी.”

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: free travel gift rakshabandhan