यूपी से कुम्भ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
— April 26, 2016
Edited by: admin on April 26, 2016.
यूपी से मध्यप्रदेश के कुम्भ स्नान के लिए जाने वालें यात्रीयों के सुविधा के लिए जौनपुर से उज्जैन तक एक स्पेशल बस की सेवा शुरू की जाएगी. कुम्भ जाने वाली यह निजी बस 29 अप्रैल को उज्जैन के लिए जौनपुर से रवाना कि जाएगी. इस बस सेवा की व्यवस्था संत अविमुक्तानंद परमार्थ ट्रस्ट के द्वारा कुम्भ जाने वाले भक्तों के लिए की गई है.
इस बस के रूट बारे में कहा जा रहा है कि जौनपुर से चलने वाली यह बस मैहर मंदिर सतना, बेहड़ा घाट जबलपुर, नर्वदेश्वर, ओंकारेश्वर और ममलेश्वर होते हुए मध्यप्रदेश के उज्जैन में चल रहें सिंहस्थ कुम्भ मेले में पहुंचेगी.
इस विषय पर ट्रस्ट के सदस्य महंत अवधेश चन्द्र भारद्वाज जी महाराज ने श्राधालुओं के लिए इस बस सेवा को अच्छा विकल्प बताते हुआ कहा है कि
सिंहस्थ के बाद यह भंक्तो को महाकालेश्वर ले जाएगी फिर वहां से बस चित्रकूट और प्रयाग भी भक्तों के स्नान के लिए जाएगी. उसके बात यह बस लौटकर पांच मई को जौनपुर पहुँच जाएगी. हालांकि इस बस सुविधा के लिए भक्तो को उचित शुल्क ट्रस्ट को जमां करना होगा.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]