बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी नौकरीयां


यूपी के पांच लाख और युवाओं को भी सरकार जल्द ही कौशल विकास मिशन के तहत ट्रेनिंग देगी. इसके मिशन के अनुसार मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और एलएंडटी जैसी कंपनियों द्वारा प्रदेश के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कार्य के लिए जल्द ही कौशल विकास मिशन और इन कंपनियों के बीच करार किया जाएगा. यह निर्देश मंगलवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन द्वारा कौशल विकास मिशन की राज्य संचालन समिति की बैठक में दिया गया.

इस बैठक में उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए कौशल विकास मिशन का पोर्टल फिर से शुरू किया जाएगा. इस ट्रेनिंग के लिए युवाओ का www.upsdm.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया किया जायगा.

साथ ही उनका ये भी कहना ही कि जिन कंपनियों के जरिए युवाओं को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी वही कंपनियां उन्हें नौकरी भी देंगी. हालांकि उनका चुनाव भी कम्पनियां द्वारा ही किया जाएगा. इसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा कि यह भी सामने आया है कि कौशल विकास मिशन के तहत अनुबंधित लक्ष्मी काटसिन लिमिटेड और सुपर हाउस लिमिटेड यूथ को ट्रेनिंग नहीं दे रहे हैं. जिस कारण अब इनका एमओयू रद किया जाएगा.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: alok ranjan chief secretry Five lakh youth maruti suzuki Skill Development Mission up youths