आजम के बाद आजाद ने भी किया बीजेपी पर बड़ा प्रहार, भाजपा में मची खलबली
— July 4, 2016
यूपी कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने भजापा पर कई बड़े आरोप लगाए है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने लोकतंत्र का कत्ल किया है, यह पार्टी सिर्फ संप्रादियक मामलों के कारण ही जिंदा है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव को देखकर कैराना और मथुरा के मुद्दों को उठा कर वोटों के ध्रुवीकरण में लगी हुई है. जोकि लोकतंत्र के विल्कुल विपरीत है, लेकीन भाजपा सिर्फ ध्रुवीकरण की राजनीती पर ही विश्वास करती है.
आजाद ने उक्त बातें सिराज मेंहदी के तरफ से आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से कही. इस मौके पर उन्हें बीजेपी के बारे में यह भी कहा कि धर्म के नाम पर राजनीती करने वालों को चुनाव से दूर रहना चाहिए लेकिन इस पार्टी के तमाम नेता कई सालो से राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के मुद्दों को लेकर ही जीवित है. उन्होंने ये भी कहा कि आज देश सेकुलर हिंदुओ और मीडिया के वजह से ही चल रहा है नहीं तो न जाने बीजेपी वाले देश का क्या हाल करते.
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के चुनावी रणनीति के बारे यह कहा कि ईद के बाद पार्टी यूपी में होने वाली 2017 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएगी. उन्होंने यह बताया कि पार्टी यह भी तय कर रही है कि यूपी में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. यह पार्टी की रणनीति का अहम हिस्सा है और इसे जल्द ही सबके सामने लाया जाएगा. इसके साथ ही आजाद ने मायावती से जुड़े सवालों से बचने का प्रयास किया और कहा की वर्तमान समय में बसपा की जो हालत है, वह पार्टी के आन्तरिक मामला है, मैं इसमें बसपा सुप्रीमों की कोई मदद नहीं कर सकता हू.
बता दें कि उनके साथ इस रोजा इफ्तार पार्टी में सईदुरहमान आजमी, मौलाना रियाज, मौलाना इफ्तखारी, मौलाना अली जहीर, शायर मुनव्वर राना, इमरान प्रतापगढ़ी, नसीम निखत, जौहर कानपुरी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री, पीएल पुनिया, प्रदीप माथुर, प्रमोद तिवारी, रीता जोशी, सिब्ते रजी आदि नेता मौजूद थे.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply