बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद हरियाणा के सीएम खट्टर ने इस्तीफे को लेकर दिया बड़ा बयान!

file photo

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह से बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात की. बता दें कि रेप केस में 20 साल के लिए जेल की सजा पा चुके गुरमीत राम रहीम की पंचकुला के स्पेशल कोर्ट में सीबीआई कोर्ट में पेशी होने के दिन उनके समर्थकों को जबरदस्त हंगामा किया था. राम रहीम के समर्थकों ने मीडिया के ओबी वैन सहित कई गाड़ियों को आग लगा दी थी.

जबकि सर्मथकों ने आक्रोशित होकर पुलिस पर भी पथराव कर दिया है. राम रहीम के भक्तों द्वारा की गई हिंसा में कई लोगों की जाने भी चली गई. जिसके बाद हरियाणा के सीएम विपक्षियों के निशाने पर आ गए. खट्टर की कई तस्विर भी राम रहीम के साथ वायरल हुई. जिसको लेकर बीजेपी सवालों के घेरे में आ गई और खट्टर का इस्तीफा मांगा जाने लगा. राम रहीम की सजा मुकर्रर होने के बाद आज खट्टर ने शाह से मुलाकात की.

उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपने इस्तीफे पर भी बयान दिया. खट्टर ने कहा, “हरियाणा में अब शांति है स्थिति नियंत्रण में है. हमने कोर्ट के सभी आदेशों का पालन किया है. अमित शाह ने हमसे रिपोर्ट मांगी थी जो हमने उन्हें दे दी है. अब सभी बातें सही हो गई हैं. हम अपने आप में संतुष्ट हैं. हमने जो किया है सही किया है. जिसे इस्तीफा मांगना है मांगता रहे.”

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: haryana cm manohar lal khatter

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *