आ गया 5300mAh की बैटरी वाला एमआई का ये शानदार फ़ोन, साथ में मिलेंगे जिओ के ऑफर्स भी जल्दी करे ….
— July 18, 2017एमआई अब अपना नया सेट शाओमी एमआई मैक्स 2 भारत में लॉन्च हो गया है. एमआई मैक्स 2 पिछले साल…
अक्सर महिलाएं सुन्दर दिखने के लिए न जाने क्या क्या करती है. खुद को सुन्दर बनाए के लिए वो सबसे ज्यादा मेकअप आँखों पर ही करती है. और करे भी क्यों न आंखें अगर सुंदर हों तो हर किसी का मन मोह ही लेती हैं. खूबसूरत आंखें सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं. लेकिन अकसर सुंदर आंखों की चाह में हम कभी-कभी कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे उन्हें नुकसान होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
अगर आप आई मेकअप करने के शौकिन हैं तो जल्द ही ड्राई आई सिन्ड्रोम के शिकार हो सकती हैं. साथ ही इससे आपकी देखने की क्षमता पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. जो की हमारे लिए ख़तरा का सबक बन सकता है.इसके कई प्रमाण भी हम अपने आसपास के ज़िन्दियों में देख सकते हैं.
एक शोध में यह बताया गया था कि ड्राई आई सिन्ड्रोम होने की वजह बढ़ती उम्र है, लेकिन हालही में कम उम्र की महिलाओं में भी इस तरह की शिकायत पाई गई है. आईलाइनर और मेकअप के ज्यादा प्रयोग से इस बिमारी की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए आई मेकअप करने के समय सतर्कता बरतने की बहुत जरुरत है.
Leave a reply