Breaking News
April 11, 2016 - केंद्र सरकार की यह बड़ी योजना करेगी पूरी यूपी को रौशन, जानकर खुश हो जाएंगे आप
April 11, 2016 - राज्यपाल राम नाईक ने दिया यह बड़ा बयान, पूरी यूपी की शियासत में होने लगी हलचल
April 11, 2016 - लखनऊ के इस होनहार किया ऐसा बड़ा काम, जानकर आप सब को होगा गर्व
April 11, 2016 - सरकार के इस बड़ी योजना से अब आपकी की भी फोटो होगी डाक टिकटों पर
April 11, 2016 - यूपी के इन छात्रों पर युक्रेन में हुआ जानलेवा हमला, कहीं ये आपके शहर के तो नहीं!

यहाँ इंसान सुरक्षित केवल भूतों को दी जाती है फांसी


कानपुर न्यूज़ डेस्क: फर्रुखाबाद में स्थित सुल्तान शाह के दरबार में भूतों का अदालत लगाया जाता है जहाँ पर भूतो को फांसी दी जाती है. कहा जाता है कि सुल्तान शाह के दरबार में मानसिक रूप से परेशान लोग आते हैं. खास कर वो लोग यहाँ ज्यादा आतें हैं जिन्हें ये लगता है कि भूतों का उनपर साया है. इस दरबार में जुम्मे की रात को कव्वाली होती है जिसे सुनकर भुत डरकर हरकत करने लगतें है. जिसके बाद भूत के मरीज सिर पटक-पटक कर अपनी गलती मानते हैं. गलती मानने के बाद सुल्तान शाह उन्हें भूत-प्रेत जैसी बंदिशों से मुक्त कराते हैं.

यहां जब मरीजों का ट्रीटमेंट होता है तब शुरुआत में वे ऊट-पटांग हरकतें करते हैं. जिसके बाद उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है. बाबा के दरबार में भूतों को उनके जुर्म के मुताबिक सजा सुनाई जाती है. कुछ केसों में भूतों को फांसी तक की सजा दी जाती है. इस दरबार में फांसी की सजा को पूरा करने के लिए लोहे का खंभा लगा है जिस पर फांसी की रस्म अदा की जाती है.

यहाँ दरगाह की देखभाल करने वाले राजा भाई के अनुसार तमाम उपरी हवाओं से परेशान लोग यहां आते हैं. पीड़ित बाबा की अदालत में पेशी पर पहुंचकर खुद स्वीकार करते हैं कि वे किस ऊपरी प्रभाव से उस व्यक्ति को परेशान कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों का भी दावा है कि यहाँ के इलाज से उनकी इस तरह की परेशानी पुर्णतः समाप्त हो जाती है.


डॉक्टरो के मुताबिक भूत प्रेत नहीं होता है ऐसा करने वाले लोग अकसर मानसिक बीमारी से ग्रसित होते हैं. कि‍ंग जार्ज मेडि‍कल यूनि‍वर्सि‍टी के मानसि‍क रोग वि‍भाग के असि‍स्टेंट प्रोफेसर डॉ सुजीत कुमार का भी यही मानना है. इनके अनुसार यह बीमारी मूलत: तनाव के चलते होती है. जिसमे जब कोई आदमी अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पाता है तब उसे लगता है कि इन धारणाओ को अपनाकर वह अपनी इच्छापूर्ति कर सकता है. इसे आम भाषा में हिस्टेरिया कहते है जबकि मेडि‍कल साइंस में इसे डि‍सोसि‍एटि‍व डि‍सऑर्डर कहा जाता है. मेडिकल साइंस मी इसका इलाज संभव है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

रिलेटेड न्यूज़:

  • केंद्र सरकार की यह बड़ी योजना करेगी पूरी यूपी को रौशन, जानकर खुश हो जाएंगे आप
  • राज्यपाल राम नाईक ने दिया यह बड़ा बयान, पूरी यूपी की शियासत में होने लगी हलचल
  • लखनऊ के इस होनहार किया ऐसा बड़ा काम, जानकर आप सब को होगा गर्व
  • सरकार के इस बड़ी योजना से अब आपकी की भी फोटो होगी डाक टिकटों पर
  • यूपी के इन छात्रों पर युक्रेन में हुआ जानलेवा हमला, कहीं ये आपके शहर के तो नहीं!

« Previous Article विज्ञान की इस तकनीक को अपनाकर ये लुटते थें ट्रेनों को

Next Article » विवादित बयान देने वाले इस बीजेपी नेता को पार्टी ने सिखाया सबक

Tagged with: CANPUR DARBAR OF SULTAN SAH DR. SUJEET KUMAR FARUKHABAAD GHOSTS KING JORGE MEDICAL UNIVERSITY RAJA BHAI

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *