दिल्ली सहित यूपी के इन जगहों पर आया भूकंप, लोगो का कांपा रूह
— April 10, 2016
दिल्ली, जम्मू और कश्मीर समेत यूपी की राजधानी लखनऊ व नोएडा के कई इलाको में भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मांपी गई है. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाका बताया जा रहा है.
यह भूकंप के झटके शाम 4:01 बजे आई जिसके बाद पूरा उत्तर भारत काँप उठा. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग घरों से निकल कर सड़को पर आ गए. इसके बाद सरकार की ओर से एलर्ट जारी कर के लोगों को शांति और धैर्य से रहेने को कहा निर्देश दिया गया. हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की जान-माल के हानी की कोई ख़बर नही आई है.
भूकंंप के झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गये. झटकों के बाद दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकल गये. भूकंप के चलते दिल्ली में मेट्रो को कुछ देर के लिये रोक दिया गया था. सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़, गाजियाबाद, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी भूकंप का हल्का असर महसूस किया गया.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
Tagged with: EARTHQUAKES Gaziabad HIMACHAL PRADESH JAMMU & KASHMIR lucknow NEWDELHI
Leave a reply