लखनऊ: योगी सरकार के एक बार फिर से अपने फैसले से कई लोगों को चौंका दिया है. बता दें कि यूपी में प्रशासनिक ढांचे में फिर एक बड़ा फेरबदल किया गया है. इस फेरबदल के अंतर्गत 36 जिलों के डीएम समेत 84 आईएएस और 54 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. जिनमें राजधानी लखनऊ की एसएसपी भी शामिल है. बता दें कि अखिलेश सरकार में लखनऊ में पहली बार महिला एसएसपी बनी मंजिल सैनी को अचानक तगड़ा झटका मिला है.
जानकारी के अनुसार मंजिल सैनी को एसएसपी पद से हटाकर उन्हें नोएडा में पीएसी की 49वीं वाहिनी की कमान सौंप दिया गया है. मंजिल की जगह अब दीपक कुमार लखनऊ के नए एसएसपी होंगे. गाजियाबाद में एसएसपी पद पर तैनात रह चुके दीपक पीएसी की 32वीं वाहिनी में कमाडेंट भी बनाए गये थे. इनकी छवि काफी ईमानदार अधिकारी की है. ये 2005 बैच के आईपीएस अफसर है. इसके अलावा राज शर्मा को राजधानी का नया डीएम बनाया गया है.
Leave a reply