अखिलेश सरकार लखनऊ के पहली बार महिला एसएसपी नियुक्त हुए मंजिल सैनी को बड़ा झटका!

file photo


लखनऊ: योगी सरकार के एक बार फिर से अपने फैसले से कई लोगों को चौंका दिया है. बता दें कि यूपी में प्रशास‍निक ढांचे में फिर एक बड़ा फेरबदल किया गया है. इस फेरबदल के अंतर्गत 36 जिलों के डीएम समेत 84 आईएएस और 54 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. जिनमें राजधानी लखनऊ की एसएसपी भी शामिल है. बता दें कि अखिलेश सरकार में लखनऊ में पहली बार महिला एसएसपी बनी मंजिल सैनी को अचानक तगड़ा झटका मिला है.

जानकारी के अनुसार मंजिल सैनी को एसएसपी पद से हटाकर उन्हें नोएडा में पीएसी की 49वीं वाहिनी की कमान सौंप दिया गया है. मंजिल की जगह अब दीपक कुमार लखनऊ के नए एसएसपी होंगे. गाज‍ियाबाद में एसएसपी पद पर तैनात रह चुके दीपक पीएसी की 32वीं वाहिनी में कमाडेंट भी बनाए गये थे. इनकी छवि काफी ईमानदार अधिकारी की है. ये 2005 बैच के आईपीएस अफसर है. इसके अलावा राज शर्मा को राजधानी का नया डीएम बनाया गया है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading…

« Previous Article सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी को बनाया जिलो में प्रभारी मंत्री

Next Article » इसके कार्य के बाद होगा यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान, ये हो सकते हैं....!

Tagged with: lucknow ssp manjil saini

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *