फ्लिप्कार्ट दे रही है इन स्मार्टफोन पर 21000 रुपये तक की बम्पर छुट, अभी बुक कर दे नहीं तो ख़त्म हो जाएगी…
— December 7, 2017फ्लिप्कार्ट फिर से बिग बिलियन डे के बाद बिग शोपिंग डे लेकर आई है जिसपे ऑफर की भरमार लगी है…
लखनऊ: इन दिनों यूपी में निकाय चुनाव के परिणाम के बाद सपा-बसपा समेत अन्य विपक्षी दल भाजपा पर लगातार आरोप लगाये जा रहे है. बसपा- सपा समेत अन्य दलों ने भाजपा पर निकाय चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे. जिसको लेकर CM योगी ने बसपा सुप्रीमो मायवती पर पलटवार करते हुए कहा था कि अगर मायावती को ईवीएम पर विश्वास नहीं है तो वो फिर से अपने दोनों जीते हुए मेयर पर बैलेट से चुनाव करवा ले. सरकार फिर से दोनों मेयर सीट पर चुनाव करने के लिए तैयार है.
CM योगी द्वारा के दिए गए इसी बयान पर पलटवार करते हुए कहा की वो फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. इतना ही नहीं बसपा सुप्रीमो ने CM योगी की चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने सभी 16 सीटों पर चुनाव लडऩे की बात कह डाली.
बता दें, कि प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में 16 में से 14 मेयर पर बीजेपी जो जीत मिली. जबकि दो सीट में मेरठ और अलीगढ़ में बसपा को जीत मिली. वही चुनाव के परिणाम आने के बाद बापस सुप्रीमो ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इतनी ही मज़बूत है तो फिर नगर पालिका और नगर पंचायत में उसे वैसी कामयाबी क्यों नहीं मिली?
यह भी पढ़ें:
अगर आप भी खातें हैं मूंगफली तो ये खबर आपके लिए है! अगर नहीं पढ़ें तो पछताना पड़ेगा…
नहीं माने बजरंग दल के समर्थक, धारा 144 के बावजूद हुआ हुडदंग, पुलिस देखती रह गई…
बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी पर फराह खान ने आडवाणी पर इस तरह लिया मजे, कहा बूढ़ा…
Leave a reply