बिग ब्रेकिंग: जिस बात का डर था उस बात पर आखिर नेता जी ने एक्शन ले ही लिया, किया यह निर्णय!
— January 9, 2017सपा में चल रहे घमासान के बीच लगातार जिस बात का डर था आखिर वो हों ही गया. आज मुलायम…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखीया मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिए है. उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा जारी यह सूचि फाइनल हैं. आपको बता दें कि उन्होंने 403 सीटों पर प्रत्याशियों को खड़ा किया है. फ़िलहाल उन्होंने 100 प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट जारी की हैं. जो इस प्रकार है:
मारहरा से शलभ बाबू महेश्वरी, जलेसर से मोहन सिंह, मथुरा के छाता से मनोज पाठक, मांट से श्याम सुंदर शर्मा, गोवर्धन से राजकुमार रावत को टिकट, मथुरा से योगेश द्विवेदी, बलदेव से प्रेम चंद्र कर्दम, आगरा के एत्मादपुर से डॉ. धर्मपाल सिंह, आगरा कैंट से गुटियारी लाल दुबेश, आगरा दक्षिणी से जुल्फिकार अहमद, आगरा उत्तरी से ज्ञानेंद्र कुमार गौतम, आगरा देहात से काली चरण सुमन, फतेहपुर सीकरी से सूरजपाल सिंह, आगरा खैरागढ़ से भगवान सिंह कुशवाहा, फतेहाबाद से ओमेश सैथिया, बाह से मधूसूदन शर्मा, फिरोजाबाद के टूंडला से राकेश बाबू, जसराना से शिवराज सिंह यादव, फिरोजाबाद से खालिद नसीर, शिकोहाबाद से शैलेश कुमार यादव, सिरसागंज से राघवेंद्र सिंह, बिजनौर नजीबाबाद से जमील अहमद अंसारी, नगीना से वीरेंद्रपाल सिंह, बढ़ापुर से फहद यजदानी, धामपुर से मोहम्मद गाजी, नहटौर से विवेक सिंह, बिजनौर से रसिद अहमद, चांदपुर से मोहम्मद इकबाल, नूरपुर से गौहर इकबाल, मुरादाबाद के कांट से मोहम्मद नासिर, ठाकुरद्वारा से विजय यादव को टिकट मिला है.
मुरादाबाद देहात से पन्नालाल उर्फ बब्लू सैनी, मुरादाबाद शहर से अतीक अहमद, कुंदर्की से हाजी अकबर हुसैन, बिलारी से ऋषिपाल सिंह को मिला टिकट, संभल के चंदौसी से विरमावती, असमौली से अकीलुर्रहमान, संभल से रफातुल्ला, गुन्नौर से मोहम्मद इस्लाम खां को टिकट, रामपुर के स्वार से नवाब काजिम अली खां को टिकट, चमरउवा से अली यूसुफ अली को टिकट दिया गया है.
Leave a reply