बसपा ने इन सभी नेताओं की दिया टिकट, मायावती ने जारी की लिस्ट…


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखीया मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिए है. उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा जारी यह सूचि फाइनल हैं. आपको बता दें कि उन्होंने 403 सीटों पर प्रत्याशियों को खड़ा किया है. फ़िलहाल उन्होंने 100 प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट जारी की हैं. जो इस प्रकार है:


सहरानपुर के बेहट से मो. इकबाल, नकुड़ से नवीन, सहारनपुर नगर से मुकेश दीक्षित, सहारनपुर ग्रामीण से जगपाल सिंह को टिकट, सहारनपुर देवबंद से माजिद अली, मनिहारन से रवीद्र कुमार, गंगोह से महिपाल सिंह, शामली के कैराना से दिवाकर देशवाल को टिकट, थाना भवन से अब्दुल रॉव वारिस,शामली से मो.इस्लाम,मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से सैयदा बेगम, चरथावल से नूर सलीम राणा को टिकट, पुरकाजी से अनिल कुमार, मुजफ्फरनगर से राकेश शर्मा, खतौली से सिवान सिंह सैनी, मीरापुर से नवाजिस आलम खां, मेरठ के सिवाल खास से नदीम अहमद, सरधना से हाफिज इमरान, हस्तिनापुर से योगेश वर्मा, किठौर से गजराज सिंह, कैंट से सतेंद्र सोलंकी, मेरठ शहर से पंकज जौली, दक्षिण हाजी मो.याकूब, बागपत छपरौली से राजबाला, बड़ौत से लोकेश दीक्षित, बागपत से अहमद हमीर टिकट दिया गया है.

गाजियाबाद के लोनी से हाजी जाकिर अली, मुरादनगर से सूदनकुमार, साहिबाबाद से अमर पाल शर्मा, गाजियाबाद से सुरेश बंसल को टिकट, मोदी नगर से वहाब चौधरी, हापुड़ धौलाना से अस्लम अली, हापुड़ से श्रीपाल सिंह, गढ़ मुक्तेश्वर से प्रशांत चौधरी, गौतमबुद्ध नगर के नोएडा से रवीकांत मिश्रा, दादरी से सतबीर सिंह, जेवर से वेदराम भाटी, बुलंदशहर सिकंदराबाद से हाजी इमरान, बुलंदशहर से मो.अलीम खां, स्याना से दिलनवाज खां, अनूपशहर से गजेंद्र सिंह, डिबाई से देवेंद्र भारद्वाज, शिकारपुर से मुकुल उपाध्याय, बुलंदशहर खुर्जा से अर्जुन सिंह, अलीगढ़ की खैर से राकेश कुमार मौर्या, बरौली से जयवीर सिंह,अतरौली से इलियाज चौधरी, छर्रा से मो.सगीर, कोल से राम कुमार शर्मा, अलीगढ़ से मो.आरिफ, इग्लास से राजेंद्र कुमार, हाथरस सदर से ब्रजमोहन राही, सादाबाद से रामवीर उपाध्याय को बसपा से टिकट, सिकंदरा राऊ से बनी सिंह बघेल, कासगंज से अजय चतुर्वेदी, अमापुर से देवप्रकाश, पटियाली से धीरेंद्र बहादुर, एटा के अलीगंज से रामकिशोर यादव, एटा से गजेंद्र सिंह चौहान को टिकट मिला है.

मारहरा से शलभ बाबू महेश्वरी, जलेसर से मोहन सिंह, मथुरा के छाता से मनोज पाठक, मांट से श्याम सुंदर शर्मा, गोवर्धन से राजकुमार रावत को टिकट, मथुरा से योगेश द्विवेदी, बलदेव से प्रेम चंद्र कर्दम, आगरा के एत्मादपुर से डॉ. धर्मपाल सिंह, आगरा कैंट से गुटियारी लाल दुबेश, आगरा दक्षिणी से जुल्फिकार अहमद, आगरा उत्तरी से ज्ञानेंद्र कुमार गौतम, आगरा देहात से काली चरण सुमन, फतेहपुर सीकरी से सूरजपाल सिंह, आगरा खैरागढ़ से भगवान सिंह कुशवाहा, फतेहाबाद से ओमेश सैथिया, बाह से मधूसूदन शर्मा, फिरोजाबाद के टूंडला से राकेश बाबू, जसराना से शिवराज सिंह यादव, फिरोजाबाद से खालिद नसीर, शिकोहाबाद से शैलेश कुमार यादव, सिरसागंज से राघवेंद्र सिंह, बिजनौर नजीबाबाद से जमील अहमद अंसारी, नगीना से वीरेंद्रपाल सिंह, बढ़ापुर से फहद यजदानी, धामपुर से मोहम्मद गाजी, नहटौर से विवेक सिंह, बिजनौर से रसिद अहमद, चांदपुर से मोहम्मद इकबाल, नूरपुर से गौहर इकबाल, मुरादाबाद के कांट से मोहम्मद नासिर, ठाकुरद्वारा से विजय यादव को टिकट मिला है.

मुरादाबाद देहात से पन्नालाल उर्फ बब्लू सैनी, मुरादाबाद शहर से अतीक अहमद, कुंदर्की से हाजी अकबर हुसैन, बिलारी से ऋषिपाल सिंह को मिला टिकट, संभल के चंदौसी से विरमावती, असमौली से अकीलुर्रहमान, संभल से रफातुल्ला, गुन्नौर से मोहम्मद इस्लाम खां को टिकट, रामपुर के स्वार से नवाब काजिम अली खां को टिकट, चमरउवा से अली यूसुफ अली को टिकट दिया गया है.



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


साभार: प्रदेश18

Tagged with: candidates list

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *