बंजारा गर्ल्स के इस बैली डांस को देखकर आप शकीरा के ठुमकों को भी भूल जाएंगे
— August 6, 2016बंजारा गर्ल्स के नाम से मशहूर नृत्यांगना मेहर मालिक के बैली डांस को देखने के बाद आप विश्वप्रसिद्ध डांसर शकीरा…
आज कल कई लोग अपना कीमती समय बचाने के लीए या कई बार आलस के कारण खाना बनाने या उसे गर्म करने ले लिए रोसोई की आधुनिक मशीनों का बड़ी संख्या में इस्तमाल करते हैं. हालांकि इन मशीनों के जरिए बहुत ही कम समय में कई खाने की चीजें बिना मेहनत के आसानी से बन तो जाती है लेकिन ये शायद किसी को नहीं मालूम होगा कि इन मशीनों के कारण हामारे शरीर में कितना बुरा प्रभाव पड़ता हैं.
इतना ही नहीं माइक्रोवेव में पका खाना खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है जो फिर दिल के बीमारी को पैदा कर सकता है. साथ ही इस मशीन में बना खाना रेड ब्लड कोशिकाओं को घटा देता है, इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है और कैंसर जैसी बीमारी को भी उत्पन्न कर सकता है क्योंकि माइक्रोवेव खाने के पोषक तत्व को कैंसर पैदा करने वाली फ्री रेडिकल्स में तब्दील कर देता है.