इस प्रोसेस के ज़रिये अब आप आसानी कर सकते हैं अपने आधार डिटेल्स को लॉक, जानिए
— August 3, 2017इन दिनों आधार की अहमियत बढ़ती ही जा रही जिसे ध्यान में रखते हुए उसे संभालकर रखना बहुत जरुरी हो…
माइक्रोमैक्स ने सोमवार को एक नया स्मार्टफोन ‘सेल्फी2’ लांच किया है. जिसकी खासियात उसका अगला कैमरा है जो आठ मेगापिक्सल का है और पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, और इसमें सोनयू सेंसर और फ्रंट फ्लैश भी है. इस फ़ोन की कीमत 9,999 रुपय है.
क्या है इसके फ़ीचर्स:
5.2 इंच एचडी 2.5 डी का डिस्प्ले वाला मिक्रोमक्स सेल्फी 2 एंड्रॉएड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. जिसमे 3,000 एमएएच क्षमता की बैटरी लगी है. इस फ़ोन में मीडियाटेक एमटी6737 क्वॉड-कोर प्रोसेसर की सुविधा है. और अगर बात करे इसके स्पेसे की तो इसमें तीन जीबी रैम एवं 32 जीबी की आंतरिक मेमोरी क्षमता है. यह फ़ोन मेटल बॉडी की है.
ये स्मार्टफोन‘गैलरी 4.0’ तकनीक से लैस है, जो तस्वीर और चेहरे को पहचानने वाली तकनीक का उपयोग करती है और गैलरी में व्यक्ति के चेहरे को पहचानते हुए तस्वीरों की खोज करने की सुविधा देती है जो की इसकी बड़ी ख़ासियत है.
Leave a reply