GST के आने से पहले फ्लिपकार्ट दे रहा है स्मार्टफोन पर 4000 भारी छुट….
— June 27, 2017न्यूज़ डेस्क: GST सेल में मिल रहा है 4000 रुपए में 50 घंटे का बैट्री बैकअप देने वाला स्मार्टफोन. लेनोवो…
साक्षी महाराज ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर भी कहा,’ नीतीश बहुत अच्छे विचारक हैं. उन्होंने बिलकुल ठीक कहा, केवल बिहार की बेटी को बेइज्ज्त करने के लिए ये सोचा समझा षड़यंत्र है. मैं कुछ नाम नहीं लूंगा, लेकिन कुछ नाम ऐसे थे जिन नामों को आगे करके लड़ाई हो सकती थी. लेकिन विपक्ष लड़ाई के मूड में नहीं है. ये केवल मीरा कुमार को निपटाना चाहता है. इन लोगों ने नीतीश को धर्म संकट में खड़ा करने के लिये मीरा कुमार का नाम आगे किया। लेकिन नीतीश ने जो कह दिया वो कह दिया। अब मीरा का कर्तव्य बनता है कि वो नामंकन न करें.’
साक्षी महाराज अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. अप्रैल 2016 में उनका बयान आया था,’इस्लाम में महिलाओं की हालत जूती की तरह है. इस मामले में कोर्ट को दखल देना चाहिए. फिर उन्होंने दिसम्बर 2015 में भी एक बयान दिया था और कहा था,’दुनिया की कोई भी ताकत अयोध्या में मस्जिद नहीं बना सकती है. चाहे सारा विश्व बाबरी कहते-कहते बावरा हो जाए.’
aharaj
Leave a reply