अब शिवपाल और अखिलेश की उलझनें होंगे दूर


लखनऊ. दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर यादव परिवार की परेशानिया खत्म करने की गुजारिश की है. सुत्रों के अनुसार उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मुलायम और उनके भाई शिवपाल यादव से भी भेंट की और उनके सामने परिवार में जारी विवाद के पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर पड़ रहे असर के बारे में अपनी राय रखी.


बुखारी ने बताया कि सपा मुखिया ने कथित रूप से यह तय किया कि अखिलेश ही सपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और सही समय पर इसकी घोषणा भी करेगें. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश और सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच पिछले महीने से काफी विवाद समय-समय पर भी नजर आ रहा है.

मुख्यमंत्री अपने युवा साथियों को निकाले जाने के कारण सपा से नाराज है. सपा की ओर से आगामी 5 नवंबर को अपनी रजत जयंती मनाने की तैयारियां जोरशोर से किये जाने के कारण अखिलेश ने 3 नवंबर से अपनी रथ यात्रा निकालने का ऐलान भी कर दिया है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: ahmed bukhari cabinet minister shivpal yadav politics in uttar pradesh

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *