अखिलेश के बैठक को देख मुलायम और शिवपाल ने भी की मीटिंग, यहां के लिए हुए रवाना!
— January 5, 2017
Edited by: admin on January 5, 2017.
लखनऊ: एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने आवास पर विधायकों की मीटिंग बुलाई है. तो वहीं अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक साथ मीटिंग की. कहा जा रहा है कि इन दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई. उसके बाद शिवपाल और मुलायम सिंह का काफिला एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गया. सपा नेताओं के मुताबिक मुलायम और शिवपाल आज इंडिगो की 6 ई 147 फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे.
इसके अलावा एक बड़ी खबर अखिलेश कुनबे से भी मिल रही है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टीम भी दिल्ली जाएगी. दिल्ली पहुंचकर अखिलेश खेमा उनके विधायको के हस्ताक्षर की सूची चुनाव आयोग को सौंपेगी. बताया जा रहा है कि इस वक्त सीएम आवास पर 180 से अधिक विधायक और मंत्री मौजूद है. बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अखिलेश यादव उनके समक्ष अपनी बातों को रख रहे हैं. कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है.
फिलहाल मिली खबर के अनुसार सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, मंत्री तेज नारायण पाण्डेय, राममूर्ति वर्मा, मंत्री अहमद हसन, विधायक राकेश सिंह, उदयवीर सिंह, रवीदास मेहरोत्रा समेत कई बड़े नेता 5 केडी सीएम आवास पर चल रही बैठक में मौजूद हैं. इसके अलावा सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर यह भी है कि अखिलेश और मुलायम के बीच कोई समझौता नहीं होगा. साइकिल चुनाव चिन्ह को लेकर आयोग में हलफनामा भी दिया जाएगा.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply