चुनाव से पहले मुलायम का यू-टर्न, मानने को राजी हुए अखिलेश की यह सबसे बड़ी शर्त!
— January 10, 2017
Edited by: admin on January 10, 2017.
लखनऊ: समजवादी पार्टी में चले रहे सियासी घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव ने एक यू टर्न ले लिया है. कुछ समय पहले तक जहां वो सीएम चेहरे को लेकर यह कहा करते थे कि मुख्यमंत्री का चुनाव विधानमंडल दल ही करेगा. तो वहीं अब उन्होंने अखिलेश के अपनी मांगो और शर्तो पर अड़े रहने के बाद, अपने फैसले को बदल दिया है. उन्होंने इस मामले में सोमवार को एकदम से चौंकाने वाला बयान देकर खुद को अखिलेश समर्थन में खड़ा होने का इशारा किया है.
मुलायम ने अखिलेश की एक बड़ी शर्त को मानते हुए कहा है कि उनके बेटे अखिलेश यादव ही समाजवादी पार्टी के अगले मुख्यमंत्री होंगे. यानि इससे साफ जाहिर होता है कि सपा अखिलेश के चेहर पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही मुलायम ने अपने पार्टी में कोई बाद विवाद होने से भी इनकार कर दिया है. उन्होंने कल मीडियाकर्मियों के सामने यह कहा कि आप भी जानते हो पार्टी के किसी मुद्दे को लेकर मदभेद जरुर हैं लेकिन कोई विवाद नहीं है. मुलायम ने कहा, ‘पार्टी में कोई विवाद नहीं है. अखिलेश यादव ही अगले सीएम होंगे. न पार्टी टूटी है और न टूटेगी.’
आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में मुलायम ने रविवार को अखिलेश के समर्थन में बाद बयन दिया था. मुलायम ने कार्यकर्ताओं से कहा था, ‘अखिलेश मेरा बेटा है. वह जो भी कर रहा है उसे करने दो. ज्यादातर विधायक अखिलेश के साथ है. मेरे पास बहुत कम विधायक हैं.’ इतना ही नहीं मौके पर मौजूद कार्यकर्ता उस वक्त पर चकमा खा गए जब उन्होंने सपा घमासान को खत्म होने की बात कह दी. उन्होंने इस मामले में कहा, ‘मेरी बात हो गई है. पार्टी में कोई विवाद नहीं है. सब विवाद जल्द खत्म हो जाएंगे.’
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.