सपा की मीटिंग में इस अपने पर भड़के मुलायम ने कहा तुम्हारी हैसियत ही क्या है?
— October 24, 2016
Edited by: admin on October 24, 2016.
समाजवादी पार्टी में बढ़ी दूरियां को कम करने के लिए आज पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में सपा कार्यालय पर एक मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग को मुख्यमंत्री अखिलेश और शिवपाल के बाद उन्होंने भी संबोधित किया और सबको हैरान कर दिया. क्योंकि अपने संबोधन में उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री पर ही हमला बोला. मुलायम ने अखिलेश से यहां कह दिया कि ‘तुम्हारी हैसियत क्या है. तुम्हे क्या लगता है तुम अकेले चुनाव जीत सकते हो? लाल टोपी पहनने से कोई समाजवादी नहीं बन जाता हैं.’
अखिलेश पर गुस्सा होकर उन्होंने ये भी कहा ‘तुम अमर सिंह को गाली देते हो जबकि अमर सिंह ने मेरी बहुत मदद की. अमर सिंह मेरा भाई है. अमर सिंह ने मुझे जेल जाने से बचाया. यदि अमर न बचाता तो मुझे सजा हो जाती. कौन कहां मिला, कैसे मिला, किससे मिला बताऊं. मैं शिवपाल और अमर के खिलाफ नहीं सुन सकता हूँ. शिवपाल वो भाई है जो मुझे कुर्सी पर बैठाता था लेकिन खुद जमीन पर बैठता था. शिवपाल यादव आम जनता के नेता हैं. मैं और शिवपाल कभी अलग नहीं हो सकते हैं. शिवपाल वो है जो चुनाव जिता भी सकता है और हरा भी सकता है.’
इसके अलवा उन्होंने अखिलेश के साथ युवाओं की फौज होने पर हमला बोला और कहा ‘मैं अभी कमजोर नहीं हुआ, कोई ये न समझे की नौजवान मेरे साथ नहीं हैं. मैंने नौजवानों सम्मान दिया है. मेरी एक आवाज पर लाखों नौजवान चल पड़ेंगे.’ मुलायम ने यह भी कहा ‘पार्टी बनाने के लिए हमने लाठियां खाई और अभी जो उछल रहे एक लाठी झेल नहीं पाएंगे. आलोचना सह नहीं सकतावो नेता नहीं बन सकता, आलोचना सही है तो सुधार करो.’ इसके अलावा उन्होंने मीटिंग के दौरान अखिलेश से आदेश देते हुए यह भी कहा कि शिवपाल तुम्हारे चाचा है और उनसे से गले मिलो.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply