अब इस जिलें के मुसलमानों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खोला मोर्चा


असगर नकी, सुल्तानपुर. दुनिया में आतंकवाद का जहर फैलाने वाले पाकिस्तना के खिलाफ आज भारत का लगभग हर मुस्लिम खड़ा हो गया हैं. यही वजह हैं कि आतंकवाद का जनक मुस्लिम मुल्क सऊदी अरब और जिसकी नर्सरी लगाने वाले पाकिस्तान ke तरफ शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने भी कई बार इशारा भी किया हैं. लेकिन आतंकवाद के घिनौने कृत्य ने दुनिया के तमामतर मुल्कों के मुसलमानों को जो भी नुकसान पहुंचाया हो वो सारे नुकसान एक तरफ़ हैं पर पाकिस्तान द्वारा डेढ़ दशक से गंगा-जमुनी तहज़ीब वाले मुल्क हिंदुस्तान में किए गए आतंकी हमलों ने यहां के मुस्लिमों की कमर ही तोड़ दी है.

उसका आलम ये हुआ कि आज यहां कट्टर पंथियों के बीच में दाढ़ी रख खुद को मुसलमान कहने वाला एक बार हिचकिचाता ज़रूर है. ऐसे में ये यहां का मुसलमान ये सब कुछ कब तक बर्दाशात करता. नतीजतन उसने पाकिस्तानी जुल्म और आतंक के खिलाफ आवाज़ बुलंद ही कर दी. यहाँ कादीपुर नगर पंचायत के मुसलमान इसकी नजीर बने.

कादीपुर नगर पंचायत के पटेल चौक पर हज़ारों की संख्या में मुसलमानो ने बीते दिनों उरी में पाक प्रायोजित आतंकी हमले मे शहादत पाए 17 जवानों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।पाकिस्तान का झंडा जला पुतला दहन किया और फिर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मोती लाल सिंह को सौंपते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग किया.

इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक अब्दुल हक के साथ सोनी भाई, शोहराब खां, अब्दुल कलाम, अलीम राइन, हाजी अब्दुल रशीद खां एडवोकेट, इफ्तार अहमद खां, अब्दुल जब्बार, मकसूद खां,अनीस अहमद, दिलशाद खां, मुन्शी रजा, आसिफ, मोहम्मद इदरीस, मकसूद अहमद, मकबूल अहमद, फारुक अहमद, आदिल खां, मो.अजीज, रऊफ खां, अब्दुल करीम सहित माइनरटी तथा अन्य हजारों लोग मौजूद रहे.


[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: muslim of sultanpur rasie voice on pakistan