भारत के इस बाबा के दर्शन को फेसबुक और एप्पल के मालिक भी आते थे इनके पास…

आए दिन बाबाओं के कुकर्म को आप टीवी और सोशल मीडिया पर देखते ही रहते होंगे. कुछ बाबा अपने आपको संत कहने वाला एक नंबर का ढोंगी साबित होता है. जो कहीं न कहीं लोगो के विश्वास को आघात करते है. पर ये विश्वास आघात करने का ठिका इनको लोगों ने ही दे रखा है. कोई भी धर्म हो सब धर्म का एक ग्रन्थ होता है और एक धर्म हमें एक सही जिंदगी को जीना सिखाता है हम किस तरह से समाज में रहे और लोगो का उद्धार करें ये सिखाता है. लेकिन आज धर्म के ठेकेदार इसे गलत तरीके से लोगो के बीच पेश कर समाज में गलत ज्ञान का प्रवाह कर रहें हैं जो की एक सभ्य समाज के लिए बिलकुल भी सही नहीं है. आप इस चीज को चाहे तो आसानी से रोक सकते हैं अगर आप ग्रंथो का अध्ययन खुद की चेतना से करें…

आज हम आपको एक ऐसे संत के बारे में बताने जा रहे है जो जिनके भक्त दुनिया के सबसे बड़ी हस्तियाँ एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स और फेसबुक के मालिक मार्क जुकबर्ग भी हैं. इस संत का नाम नीम करौली बाबा है आपको जानकर आश्चर्य होगा की इन्होने 11 सितम्बर 1973 को ही समाधी ले ली थी. इनका आश्रम नैनीताल के कैची धाम में है. नीम करौली बाबा की चर्चा तब शुरू हुई थी

.

निम करौली बाबा

जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग से मिले थे तो उन्होंने PM से बातचीत के दौरान जुकरबर्ग ने कहा था कि” वो एक मुश्किल वक़्त था… लोग फेसबुक को और मुझे भी खरीदना चाहते थें. लगाने लगा था अब फेसबुक बेच देना चाहिए. उस दौरान मेरे मार्गदर्शक स्टीव जॉब्स से मिला… उन्होंने मुझसे कहा की अगर तुम दुनिया से जुड़ना चाहते हो जो की तुम्हारा और तुम्हारी कंपनी फेसबुक का मकसद भी है तो तुम्हे भारत के एक मंदिर में जाना चाहिए”. इसके पश्चात ही मार्क जुकरबर्ग निम् करौली बाबा के आश्रम में आये थें और वे दो दिन तक इस आश्रम में रुके थें. और उसके बाद फेसबुक को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की सूचि में लाकर खड़ा कर दी.आपको बता दें की स्टीव जॉब्स भी इस आश्रम में आने के बाद ही वे दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी कंपनी को बनाया था.

देखें विडियो


यह भी पढ़ें:

इन 10 कुत्तों की मासूमियत को देख आपको भी एक प्यारा सा डॉगी रखने का दिल करने लगेगा…

ये 30 फोटो को देख आप भी सोचेंगे कि हम ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं…

अगर रहना है तनाव मुक्त तो अपनाये ये 5 टिप्‍स…


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: apple ceo mark jukarbarg pm with mark jukerberg steve jobs