Breaking News
July 12, 2016 - मुख्य सचिव के इस बयान के बाद निजी स्कूलों के सचालकों की हालत हो सकती है खराब
July 12, 2016 - बीजेपी के इस युवा नेता ने की खुदकुशी, घर में फैली मातम
July 12, 2016 - आरटीओ ने की बड़ी पहल, अब घर बैठे निकाल पाएंगे आप अपना महत्वपूर्ण दस्तावेज
July 12, 2016 - पंचायत भवन पर लखनऊ के डीएम ने मारा छापा, कार्मियों में मचा हड़कंप
July 12, 2016 - लेनोवो का यह महंगा समार्टफोन खरीदें मात्र 1500 रुपये में

कुशीनगर वासियों को मुख्यमंत्री अखिलेश ने दी एक बड़ी सौगात


उत्तर प्रदेश में विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने के क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री आखिलेश यादव ने कुशीनगर को भी तोहफे देने की सूचि में शामिल कर लिया है. बताया जा रहा है कि यहां के लोगों के बिच परिवहन की व्यवस्था को और भी पुख्ता करने के लिए सपा सरकार एक पुल का निर्माण करवाने जा रही है. सरकार कुशीनगर के सुकरौली विकास खंड के हजरिया देवी स्थान पर मंझना नाले पर पुल बनबाने वाली है. इस खबर को जानकारी के बाद कुशीनगर के लोगों के चेहरे की खुशी दोगुनी हो गई है.


इस पुल का उद्घाटन प्रदेश सरकार के कृषि एंव चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम के द्वारा किया जा चूका है. बताया जा रहा है कि पूर्वांचल विकास निधी से बनने वाले इस पुल के निर्मित हो जाने के बाद से पचासों गांव के लोगों को सीधा इसका फायदा उठा सकेंगे. इसके साथ ही इन गाँव के लोगों के बिच यातायात का स्तर सुधरेगा.

कहा जाता है कि इस पुल के नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में लोगों के बिच काफी मुश्किले पैदा हो जाती थी. साथ ही नाले के दूसरी तरफ रहने वाले तमाम लोगों का शहर के साथ सम्पर्क टूट जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है इस पुल को बनाने की कई पार्टिओं के नेताओं द्वारा घोषण किया गया लेकीन इसे सच्चे तौर पर बनाने का काम सिर्फ सपा सरकार के द्वारा किया जा रहा है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: build new bridge kushinagar new bridge samajvadi goverment

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *