ताजा खबर: 1000 और 500 के बाद 100 के नोट को लेकर भी हुआ बड़ा फैसला!


मुंबई: मोदी सरकार के मिशन कालाधन के बीच रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक और बड़ा निर्णय लिया हैं. आरबीआई के इस निर्णय के तहत देश में एक और नया नोट जारी होने वाला है. देश से पुराने 1000 और 500 के नोट बंद होने के बाद सरकार के निर्देश पर आरबीआई ने जहां 2000 और 500 नोट जारी किया हैं. तो अब वहीं आरबीआई 100 रुपये के नए नोट भी जारी करने जा रही है.


जिसमें पुराने(वर्तमान में चल रहे) 100 के नोट के मुकाबले काफी बड़े बदलाव किए गए हैं. सूत्रों की जानकारी के मुताबिक नए 100 के नोटों में दोनों तरफ बदलाव किये गये है. कहा रहा रहा है कि आने वाले नए 100 नोट के नंबर पैनल, नंबर की सीरिज, ब्लीड लाइन और पहचान के निशान में बड़ा परिवर्तन किया गया है. जबकि इनके नोटों का बाकी डिजाइन पुराने 100 के नोट के तरह ही रहेगा.

सूत्रों के मुताबिक नए 100 के आने की पुष्टि आधिकारिक तौर पर मंगलवार को कि गई हैं. इसके साथ ही देश के नागरिकों के राहत की बात यह है कि आरबीआई भले ही नए 100 के नोटों को जारी करने जा रही हैं. लेकिन पुराने 100 के नोटों का भी प्रचलन जारी रहेगा.

आरबीआई ने आने वाले नए 100 के नोट की जानकारी देते हुए यह कहा है, “आरबीआई महात्मा गांधी-2005 सीरीज के तहत जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इसमें वर्तमान गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और इस पर मुद्रण का साल 2016 दर्ज होगा.”


रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: new hundred note RBI

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *