समाजवाद पर लगा कलंक कैबिनेट मंत्री के सम्मेलन में किशोरी के साथ छेड़-छाड़ काफिले के चाल..!
— December 12, 2016ताजा मामला छछैरा विधानसभा क्षेत्र का है.जहा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ईकबाल महमूद समेल्लन में हिस्सा लेने पहुचे थे. मंत्री…
मुंबई: मोदी सरकार के मिशन कालाधन के बीच रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक और बड़ा निर्णय लिया हैं. आरबीआई के इस निर्णय के तहत देश में एक और नया नोट जारी होने वाला है. देश से पुराने 1000 और 500 के नोट बंद होने के बाद सरकार के निर्देश पर आरबीआई ने जहां 2000 और 500 नोट जारी किया हैं. तो अब वहीं आरबीआई 100 रुपये के नए नोट भी जारी करने जा रही है.
आरबीआई ने आने वाले नए 100 के नोट की जानकारी देते हुए यह कहा है, “आरबीआई महात्मा गांधी-2005 सीरीज के तहत जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इसमें वर्तमान गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और इस पर मुद्रण का साल 2016 दर्ज होगा.”
Leave a reply