बड़ी खबर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का प्रोफ़ेसर बना’किन्नर’


ताजा मामला कानपुर का है जहा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में गणित प्रोफेसर ने अपने कार पर लिखे वाक्यों से सबका ध्यान अपने ओर आकर्षित कर लिया.पूरा विश्वविद्यालय परिवार दीक्षांत समारोह में अतिथियों के स्वागत में तत्पर था. तो वहीं प्रो.वीएन पाल,ने अपनी कार को बोनट पर मोटे-मोटे अक्षरों में ‘सोते रहो, रोते रहो, प्रधानमंत्री भारत वर्ष कौन? किन्नर सम्राट- प्रो.


पाल, पागल’ लिखा रखा है. जिसे देखकर लोगों का ध्यान बार बार प्रोफेसर के कार के तरफ ही जा रहा था. जब कुछ लोगों ने प्रोफेसर से बात कर इस वाक्यओ को समझने की कोशिस की तो उन्होंने तर्क दिया कि भारत के प्रधानमंत्री तो श्री नरेंद्र मोदी हैं. परंतु 17 देशों से बने भारतवर्ष का प्रधानमंत्री कौन है? कोई नहीं जनता तो समझो प्रोफेसर पाल हैं.

‘किन्नर सम्राट ‘व’पागल’ क्यों? के सवाल पर उन्होंने बताया कि ये दोनों उन्हें लोगों के द्वारा उपाधियां दी गई हैं इसलिए इन उपाधियों के सम्मान में मैंने अपने कार के बोनेट पर लिखा रखा है. इससे पहले भी पाल चर्चा में बने रहने के लिए अलग अलग तरीकों को अपनाते रहे है.

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: cjsm university kanpur raam naaik

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *