यह है राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए एक ऐसा नाम, जिस पर बीजेपी को मिलेगा विरोधियों का भी साथ!

कई राज्यों के चुनावों के बाद अब कुछ ही दिन बाद देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव भी होने वाला है. क्योंकि देश के मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई 2017 में समाप्त हो जायेगा. ऐसा माना जा रहा है कि देश के अगले राष्ट्रपति के पद के उम्मीदवरों के लेकर कांग्रेस और बीजेपी के साथ दूसरी बड़ी पार्टियों ने भी मंथन शुरू कर दिया है. अभी कुछ दिनों पहले यह खबर मीडिया में वायरल हुई थी कि बीजेपी में लाल कृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा का नाम इस राष्ट्रपति उम्मीदवार के रेस में है.

जबकि कुछ हद तक लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के नाम भी इस पद के लिए उछाला गया था. लकिन कांग्रेस के तरफ से या अन्य दलों से प्रयाशियों के नामों की चर्चा मीडिया में नहीं आई है. हालांकि ये साफ है कि पार्टियों में इस पद को लेकर मंथन जरुर चल रही है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी जिस किसी उम्मीदवार को मैदान में लाएगी तो कांग्रेस भी खिलाफ एक साझा उम्मीदवार उतारगी.

लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए एक ऐसा नाम भी है जिसके मैदान में आने के नाद बीजेपी को कांग्रेस व अन्य दलों के साथ भी मिल सकता है. यानि विपक्षी दल इस राष्ट्रपति उम्मीदवार के विरोध में प्रत्याशी नहीं उतार पाएगी. इटी के रिपोर्ट की माने तो वह नाम है मौजूदा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का है. जिन्हें अगर एनडीए की तरफ से एक बार फिर से राष्ट्रपति बनाने का समर्थन मिलता है कांग्रेस भी इनका विरोध नहीं कर सकेगी. इस पहले भी देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भी दो बार इस पद पर रह चुके हैं.



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

साभार: जनसत्ता

Tagged with: