1 जुलाई से होंगे पंचायतो के उपचुनाव……


उत्तर प्रदेश : राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. बुधवार को जिला अधिकारी इसकी अधिसूचना जारी कर देंगे. इस उपचुनाव में प्रधान के 215, ग्राम पंचायत सदस्य के 4010, बीडीसी के 253 और जिला पंचायत सदस्यों के 18 पदों के लिए मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल के अनुसार उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी.मतदान 1 जुलाई और मतगणना 3 जुलाई को होगी. निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.

मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था करने की हिदायत दी गई है. इन खाली पदों पर कुछ प्रधानों को, आरोपों के कारण पदमुक्त किया गया है, वहीं कुछ पद जनप्रतिनिधियों के निधन से रिक्त हुए हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं. 20 जून को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे. 22 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 24 जून की शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् आवंटित किए जाएंगे. मतदान एक जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: announcement july panchayat election UTTAR PRADESH