ताजा खबर: UP में बेहाल किसान ने लगाई फांसी!
— December 6, 2016ताजा मामला बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र का है,जहा पे साहूकारों और बैंक के कर्ज के बोझ तले दबे एक…
देश से कालाधन का सफाया करने के लिए नोटबंदी का ऐलान करने वाले प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने मुरादाबाद दौरे पर है. यहां पहुंचते ही उन्होंने अपने संबोधन में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा, “बिजली के लिए मुझे किसी ने पत्र नहीं लिखा था बल्कि मैने खुद अफसरों को बुलाकर बिजली के लिए पूछा. अफसरों से बिजली की स्थिति की जानकारी ली. 18 हजार से अधिक गांवों में बिजली को पोल तक नहीं हैं. घोषणा करके हिसाब देने वाली ये पहली सरकार है.”
मोदी ने कहा,”केवल मैं सांसद बनने के लिए यूपी से चुनाव नहीं लड़ा चुनाव बल्कि यूपी को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए चुनाव लड़ा. विकास होगा तो रोजगार भी आएगा. विकास से ही शिक्षा, दवाई, घर, बिजली, पानी मिलेगा. विकास करना ही हमारी प्राथमिकता है. बड़े राज्यों से पहले गरीबी को खत्म करना होगा. भारत से गरीबी मिटना चाहिए. बड़े प्रदेश से गरीबी खत्म हो तो देश की गरीबी कम होगी.”
Leave a reply