Redmi का यह नया फ़ोन खरीदिये, JIO कर देगा पैसे वसूल!
— February 19, 2018चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के नए फ़ोन पर जियो ऑफर लेकर आया है. रेडमी नोट 5 (Redmi Note 5)…
pic credit 18
न्यूज़ डेस्क: सूबे की राजधानी लखनऊ के एक व्यापारी के बेटे के अपहरण के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. हालांकि इसने पुलिस को और बड़े उलझन में डाल दिया है. 11वीं के छात्र शिवम जायसवाल की बरामदगी के बाद इसमें नया मोड़ आ गया है. दरअसल पुलिस ने शिवम जायसवाल को महोबा में खरेला थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के आवास से बरामद किया है.
पुलिस ने शिवम जायसवाल को महोबा में खरेला थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के आवास से बरामद करने के बाद बादशाह सिंह के बेटे सूर्य देव सिंह को इस मामले में हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस को चौकाने वाली जानकारी प्राप्त हुई है. शिवम जायसवाल कॉल करके खुद ही सूर्य देव से मिलने के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचा था. जांच में यह पता चला है कि दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती थी. दुसरी तरफ शिवम ने खुद के साथ मारपीट और अपहरण की कहानी बताई है जिसपर पुलिस को भी शक है. इस मामले में पुलिस ने अपहृत युवक समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है.
उपचुनाव में बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, मिली करारी हार….
फिर लगा अखिलेश को तगड़ा झटका, उपचुनाव में बीजेपी ने सपा को दी करारी शिकस्त….
बंगाल में हारने के बाद बीजेपी में दौड़ी खुशी की लहर इस राज्य में मिली भारी सफलता…