यह कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है 60 जीबी मुफ्त डेटा!
— September 18, 2017पिछले हफ्ते एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूज़र के लिए 60 जीबी मुफ्त इंटरनेट डेटा देने का ऐलान किया था. इसके…
इसके आलावा कारपोरेसन के निदेशक एपी मिश्र ने बताया की गांवों को को 24 घंटे बिजली मुहय्या कराने में कम से कम 14 हजार मेगावाट बिजली की जरुरत पड़ेगी जबकी हमारे पास मौजूदा समय में पावर कारपोरेशन के पास लगभग 12 हजार मेगावाट बिजली ही उपलब्ध है.
ऐसे में होली पर पुरे प्रदेशभर को बिजली कटौती मुक्त रखने के लिए दो हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली की आवश्यकता होगी. जिसके के लिए एक हजार मेगावाट बिजली जहां निजी क्षेत्र में ललितपुर व रोजा तापीय बिजली परियोजनाओं से ली जाएगी वहीं रात के लिए एक हजार मेगावाट बिजली पावर एक्सचेंज से खरीदी जाएगी. तब ही प्रदेश की लोगो की होली उज्वल और रंगीन हो पाएगी.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]