बिल गेट्स को पछाड़ ये बने दुनिया के सबसे आमिर आदमी, सचाई जान आप भी रह जायेंगे दंग…
— July 28, 2017आपने कभी चन्द घंटों के लिए किसी को आमिर बनते सुना है क्या, नहीं न? आप ये सुन कर थोड़े…
बिहार की राजनिति में कई दिनों से चल रहे उथलपुथल के बाद बुधवार को नितीश कुमार के सीएम पद से इस्तिफा इस्तीफ़े से एक नया भूचाल सा आगया है. आपको बता दें की 20 महीने से चल रहे महागठबंधन की सरकार बुधवार को टूट गया. अब नई सरकार के रूप में बिहार में nda की सरकार आई है.
इन सारे मामले में राहुल गाँधी ने नीतीश कुमार पर करार हमला बोला है. राहुल गाँधी ने मीडिया से हुई बातचित में कहा कहा कि नीतीश कुमार अपने व्यक्तिगत लाभ को लेकर ऐसा फैसला लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने खुलासा करते हुए कहा कि हमें तीन चार महीने से पता था वो प्लानिंग कर रहे है. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के राजनीति में यही समस्या है. व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकता है. नीतीश कुमार को समर्थन संप्रदायिकता के खिलाफ मिला था लेकिन अब उन्होंने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए उन्हीं लोगों के साथ हाथ मिला लिया.
दरअसल नितीश कुमार के इस फैसले के बाद से सभी के बयानों का दौड़ शुरू हो गया. हर किसी ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. वहीँ नितीश खेमा में भी बड़ी हलचल मची हुई है तो रजद में भी बड़ी नाराज़गी छाई हुई है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply