सरकार ने जारी की चेतावनी UC News सहित ये 42 चीनी ऐप्स चुरा रही है आपकी पर्सनल डेटा…
— December 2, 2017कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने कुछ ऐसे एप्स की लिस्ट जारी किया है जो हमारी पर्सनल डेटा को…
न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को ज़बरदस्त जीत मिली. वही दूसरी ओर सहारनपुर कि एक निर्दलीय महिला प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं मिला. इस बात को सुनकर महिला प्रत्याशी चौंक गई. प्रत्याशी ने कि गड़बड़ी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि मुझे मेरे परिवार और मेरा खुद का वोट ना मिले.
यह घटना सहारनपुर के वार्ड नंबर 54 कि है. जहा काउंटिंग के वक्त उन्हें मालूम पड़ा कि उन्हें एक भी वोट नहीं मिले है. उन्होंने कहा कि मान लिया मुझे किसी आवाम ने वोट नहीं दिया होगा पर ऐसा कैसे हो सकता है कि मझे मेरे परिवार और मेरे परिजन वोट ना दे. शाबान का कहना था कि उन्हें कम से कम 900 वोट मिलने कि अपेक्षा थी लेकिन ईवीएम के गड़बड़ घोटालो कि वजह से ऐसा नहीं हुआ. शबाना के पति का कहना है कि ईवीएम में 100 प्रतिशत गड़बड़ है और इसकी जांच के साथ -साथ चुनाव भी दोबारा किए जाने चाहिए.
यह भी पढ़ें:
एआईएमआईएम ने बीजेपी को कुछ इस तरह ललकारा …
ट्रिपल तलाक पड़ सकता है महंगा सरकार लाने वाली यह कानून …
मायावती की बढ़ी दिक्कते इन बड़े नेताओं ने छोड़ी बसपा …
Leave a reply