मुख्य सचिव का पदभार संभालने के बाद जाने राजीव कुमार ने क्या कहा…
— June 29, 2017
Edited by: Admin on June 29, 2017.
उत्तर प्रदेश के नये मुख्य सचिव राजीव कुमार ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है. आपको बता दे कि आज उनका जन्म दिन भी है. 1981 बैच के आईएएस राजीव कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि डीएम और एसपी मिलकर काम करें। वह योजनाएं बनाकर काम करें और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दें. राजीव ने कहा कि किसी भी योजना को समर्पण भावना से करने से सफलता जरूर मिलती है. लखनऊ में पढ़े-लिखे राजीव कुमार ने कहा कि मुखिया के रूप में यहां काम करना मेरे लिए गौरव की बात है.
मिर्जापुर में सहायक मजिस्ट्रेट 23 जून 1982 के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपना काम शुरू किया था. उनकी करीब 12 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश में वापसी हुई है. बुलंदशहर के रहने वाले राजीव कुमार फिरोजाबाद, मथुरा समेत कई जिलों के डीएम रहे हैं. प्रमुख सचिव ग्राम विकास के साथ-साथ उन्हें लंबे समय तक केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में भी तैनात रहने का अनुभव है. हालांकि, उनका कार्यकाल अब सिर्फ एक साल बचा है। यही वजह थी कि वह यूपी नहीं आना चाहते थे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply