रामगोपाल को काम आई सपा की वफादारी, मुलायम ने उन्हें दिए कई शानदार तोहफे


गौरतलब को कि रामगोपाल ने प्रधानमंत्री में नोट बंदी के फैसले का विरोध करते हुए और सपा का पक्ष रखते हुए सदन में कल यह कहा था, “इस देश की 90 फ़ीसदी पूंजी 10-12 लोगों के पास है. वह लाइन में नहीं लगा है. जो लाइन में लगा है वह किसी की मां है, गरीब किसान और मजदूर है. सरकार सदन को बताए की उसने कितना कालाधन इकठ्ठा किया और कितनों के खिलाफ कार्रवाई हुई.”

राज्यसभा सांसद रामगोपाल ने सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “नोटबंद होने से किसानों का आलू नहीं बिक रहा हैं. सैकड़ों करोड़ की सब्जियां फेंकीं जा चुकी हैं. बिक्री न होने से सब्जियां सड़ रही हैं. मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं. नोट बंद होने से फैक्ट्री के मालिक परेशान हैं. आज किसान बोआई नहीं कर पा रहा है. खाद नहीं मिल रहे. लोग फलों को नहीं खरीद पा रहे हैं. दुकानदार सड़े फलों को फेंक रहा है.”


रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: ramgopal yadav

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *