सपा में छिड़ी महाभारत में जिस बाहरी व्यक्ति की चर्चा हो रही थी अब उनका नाम सामने आ गया है. रामगोपाल ने खुद उनका नाम सार्वजनिक किया है. एक नीजि चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी व कार्यकताओं में यह धारणा है कि अमर सिंह जो कुछ कर रहे है वह सही नही कर रहे है.
उन्होंने नीजि चैनल से बातचीत में कहा कि अमर सिंह चाहते है कि सिर्फ उनका काम होता रहे. वह लगातार पार्टी का अपमान करते है. वह नेताजी के सरल व्यवहार का लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं. उनसे जब पूछा गया कि अमर सिंह पर क्या कोई कार्रवाई होगी तो उन्होंने कहा कि “पहले भी एक्शन हो चुका है अगर नहीं सुधरे तो पार्टी और कार्यकर्ता उनका इंतजाम कर देंगे.”
रामगोपाल ने कहा कि नेताजी ने फोन कर अखिलेश को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए कहा था. नेताजी ने आदेश दिया तो तर्क की कोई गुंजाइश ही नही थी. यही कारण है कि मुझे हटाना पड़ा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश को हटाने से पहले उनसे पूछ लेना चाहिए था.
Leave a reply