…तो महिलाऐं भी करना चाहती है यह ‘गंदी बात’


सामान्य यह माना जाता है कि मर्द सेक्स के लिए आपनी सारी हदें पार कर सके है. वह एक बार सेक्स करने के लिए कुछ भी कर सकते है. मगर सवाल यह भी उठता है कि क्या महिलाओं को भी सेक्स की उतनी ही इच्छा होती है जितना पुरुषों में देखा जाता है. इस सवाल का जवाब एक शोध में मिला है.


डू क्यूबेक ए ट्रोइस-रिविरिस विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर क्रिस्टीन जोयाल ने बताया कि महिलाओं ने शोध के दौरान बताया कि उनकी विविध यौन रुचियां हैं और वे अपने यौन जीवन से बेइंतहा संतुष्ट हैं. इसलिए सेक्स में सारी हदें तोड़ना कोई असामान्य बात नहीं है.

उन्होंने कहा कि लोगों की यौन रुचियों को दो श्रेणियों में बांटा जाता है एक सामान्य जिसे नॉर्मोफिलिक कहते हैं और दूसरा विलक्षण जिसे पैराफिलिक कहते है. सर्वेक्षण में यह पता चला है कि वास्तविकता में पैराफिलिक व्यवहार काफी सामान्य है.

अत: हमें सामान्य यौन व्यवहार का वर्गीकरण और उसके लिए कानून बनाने से पहले समझना चाहिए कि कई पैराफिलिक रूझान लोगों में काफी आम है और यह न सिर्फ उनकी यौन परिकल्पनाओं में लक्षित होती है बल्कि उनकी इच्छा और व्यवहार में भी यह शामिल होता है.


रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article केंद्र सरकार ने वाराणसी के इन पांच गांवों को दिया शानदार तोहफा, फिर उठाया सराहनीय कदम

Next Article » 'भाजपा निषादों का वोट पाते ही उन्हें डूबने में जुट जाती है'

Tagged with: couple couple on bed physical relationship research on phycial relationship women pleasure

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *