जब मार्केट में रिलायंस जियो आया तो ग्राहकों को ये कहा गया था कि कॉलिंग लाइफटाइम फ्री जिससे ग्राहक काफी उत्साहित हुए और रिलायंस जियो से जुड़ गये. रिलायंस जीयो अपने उन्ही ग्राहकों से किये हुए वादों से नुकर गया है. अब अगर आप पैसे नहीं देंगे तो न तो कॉल आएगी और न ही आप कॉल कर सकेंगे. आपने रीचार्ज करना बंद किया तो कुछ समय के लिए तो सर्विसेज चलेंगी, इसके बाद आपका नंबर बंद कर दिया जाएगा.
– जीयो के नए प्लान के अनुसार अगर आप मौजूदा रीचार्ज वैद्ता के बाद फिर से दुबारा रीचार्ज नही कराया तो भी आप कॉल और मैसेज रीसीव कर सकते है. लेकिन अगर 90 दिनों तक कोई रीचार्ज नही कराया तो आपके नंबर बंद हो सकते है.
– नए प्लान के तहत रिलायंस जीयो ने अपने सभी ग्राहकों से कहा है कि वो 303 रुपये का प्लान एक्टिवेट करा ले वर्ना 31 मार्च 2017 के बाद आपके नंबर को बंद कर दिया जायेगा. हलांकि कुछ समय के लिए आप काल और मैसेज रीसीव कर सकते है, अगर आपने इस प्लान को नही लिया तो कुछ दिन के बाद आपके नंबर को बंद कर दिया जायेगा.