सपा घमसान पर लालू का बड़ा बयान, इन्हें कहा रंगुआ सियार…


लखनऊ: सपा के रजत जयंती समारोह में लालू में पार्टी के घामसान पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, बहुत देर से सुन रहा हूं पर कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है. हमारे समाज में कोई लड़ता नहीं है. बाहरी परिवार मे अपना उल्लू साधने को कान फूंकते हैं. हम सबको इकट्ठा होकर देश को मजबूत करना है. मुलायम सिंह को कोई ठग नहीं सकता है. मुलायम सिंह सब जानते है.पुन: होने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश का स्वागत और ज्यादा भाषण नहीं देना है. यूपी का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. पूरी शक्ति से समाजवादी पार्टी को विजय दिलाएंगे.’


इसके साथ ही लालू ने इस दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा,’लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हो रहा है. बीजेपी सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है. देश की सीमा की क्या हालत हो गयी है. अब 56 इंच का सीना और कालाधन कहां गया? 15-15 लाख रुपए देने का क्या हुआ? लालू,15-15 लाख मांगे तो जुमला बताया. यूपी में चुनाव होने वाली है बीजेपी को राम याद आए. रंगुआ सियार बहुत खतरनाक होता है जरूर काटेगा. गलत फहमी में न रहे लोग. यूपी में बीजेपी को आने से रोकना है.’

इसके अलावा अपने संबोधन के दौरान लालू ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने पास बुलाया और रथ से विजय पताका फहराने का आशीर्वाद दिया. जबकि इससे पहले शुरुआत में उन्होंने सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश को आपस में भी मिलवाया. साथ ही अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. इस मौके पर लालू और अखिलेश के अलावा सपा मुखिया मुलायम सिंह, जदयू नेता शरद यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, रालोद अजित सिंह समेत और भी कई बड़े नेता मौजूद थे.

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: rjd chief lalu yadav

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *