सपा के प्रत्याशियों की दूसरी सूचि हुई तैयार


उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शियासी दल समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में आगामी वर्ष होने वाली 2017 विधानसभा चुनाव के तहत चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जाने वाली है. बताया जा रहा है कि पिछली चुनाव(2012) में जिन सीटों पर सपा के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. उन सीटों पर सपा अब दुसरे प्रत्याशियों को खड़ा करेगी. साथ ही पार्टी ने इस प्रत्याशियों के नामों का चयन भी कर लिया है. बस उचित मौके पर इन सीटों पर खड़े होने वाले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा सार्वजनिक रूप से पार्टी द्वारा की जाएगी.

गौरतलब हो की 25 मार्च को सपा द्वारा पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई थी. जिसमें पार्टी ने जातीय समीकरण के आधार पर प्रत्याशियों का चुनाव किया था. जिसके तहत सपा ने यादव, राजपूत और मुस्लिम को बड़े पैमाने पर टिकट बांटी थी. कुल मिलाकर पार्टी ने पहली सूचि के अनुसार 142 प्रत्याशियों का चयन चुनाव लड़ने के लिए किया था. जबकि दूसरी सूचि के लिए 25 हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों ने नामों का चयन पार्टी दवारा किया जाना बांकी रह गया था.

पार्टी के बड़े नेताओं के अनुसार यह कहा जा रहा है कि जिन सीटों पर सपा के प्रत्याशियों को हार का समाना करना पड़ा था. इस बार पार्टी ने उन सीटों पर दुसरें नए प्रत्याशियों का चयन किया है जिनका कद उस विधानसभा क्षेत्र में बहूत ही बढ़ा हुआ है. इसके अलवा यह भी सुनने को मिल रहा है कि टिकट प्राप्त करने के लिए नताओं द्वारा पूरा जतन किया जा रहा है लेकिन पार्टी सिर्फ उचित उम्मीदवार को ही टिकट देने वाली है ताकि इस बारे उन्हें किसी भी सीट पर हार का सामना ना करना पड़े.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: 142 candidates first candidates list smajavadi party sp 2nd candidates list