बहुजन समाजवादी पार्टी के मुखिया मायावती को एक के बाद एक बड़े झटके मिल रहें है. पार्टी के दिग्गज नेता एक-एक करके बसपा को खाली करते जा रहे हैं. इसी बिच पार्टी से एक और वरिष्ठ नेता व बसपा के राष्ट्रीय सचिव परमदेव यादव ने रविवार को पार्टी को छोड़ दिया है. पार्टी को छोड़ते हुए परमदेव ने भी स्वामी प्रसाद मौर्या और आरके चौधरी की तरह ही पार्टी सुप्रीमो पर कई गम्भीर आरोप लगाए है.
उन्होंने कहा कि बसपा अब परचून की दुकान बन गई है. इस पार्टी में में पैसे देकर ही नया पोस्ट दिया जा जाता है. इसीलिए कोई भी नेता मायावती को पैसे देकर मनपसंद पद पर बैठ सकता है. इसके अलावा परमदेव यादव का यह भी कहना है कि मायावती से मिलने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं. उनके मुताबिक मायावती खुद को भगवान समझती है. बता दें कि परमदेव मायावती के करीबी नेताओं में से एक थे. इन्हें बसपा से पश्चिम बंगाल और झारखंड का प्रभारी भी बनाया जा चूका है.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
Tagged with: jharkhnd left bsp MAYAWATI parmanand yadav senior leader sunday west bangal
Leave a reply